Skynews100-hindi-logo

Fastest Electric Bike: 150kmph की स्पीड वाली इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज में 300KM चलेगी, देखें फीचर्स

 Ultraviolette Automotive ने भारत में अपनी नई बाइक Ultraviolette F77 लॉन्च की है. इसे दो वर्जन- F77 और F77 Recon में लाया गया है. बाइक 7.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पा लेती है.
 
Fastest Electric Bike: 150kmph की स्पीड वाली इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज में 300KM चलेगी, देखें फीचर्स

Ultraviolette F77 Features: Ultraviolette Automotive ने भारत में अपनी नई बाइक Ultraviolette F77 लॉन्च की है. इसे दो वर्जन- F77 और F77 Recon में लाया गया है. बाइक 7.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पा लेती है.

Ultraviolette F77 Electric Bike Price: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी Ultraviolette Automotive ने भारत में अपनी नई बाइक Ultraviolette F77 लॉन्च की है. इसे दो वर्जन- F77 और F77 Recon में लाया गया है. कंपनी ने F77 की कीमत 3.8 लाख रुपये और Recon वर्जन की कीमत 4.55 लाख रुपये रखी है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तीन कलर ऑप्शन- एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर में लाया गया है. ये कलर्स दोनों ही वर्जन में उपलब्ध होंगे. 

स्टैंडर्ड F77 वर्जन में 27 kW (36.2 HP) इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 85 Nm टॉर्क पैदा करती है. यह वर्जन सिंगल चार्ज पर 206 किमी की रेंज का दावा करता है. इसमें 7.1 kWh की बैटरी दी गई है. 

इसी तरह F77 Recon में 10.3 kWh का बैटरी पैक और 29 kW (38.8 HP) की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. इसकी मोटर 95 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. यह वर्जन फुल चार्ज में 307 किमी. तक चलने की क्षमता रखता है. 

बाइक तीन राइडिंग मोड्स- ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक के साथ आती है. यह भारत की पहली हाई-परफॉर्मेंस वाली फुली फेयर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है. कंपनी इस बाइक की बुकिंग भी पहले ही शुरु कर दी है. ग्राहक 10 हजार रुपये में Ultraviolette F77 को बुक करा सकते हैं. 

कंपनी इसके शुरुआती 77 यूनिट्स को स्पेशल एडिशन के तौर पर लाने वाली है. लिमिटेड एडिशन में इसकी मोटर 30.2 किलोवाट (40.5 एचपी) और 100 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगी. इसकी टॉप स्पीड 152 किमी/घंटा की रहने वाली है. यह 7.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पा लेती है.