Skynews100-hindi-logo

Breaking: राजस्थान के भादरा के पास हुआ बड़ा हादसा, हरियाणा के 5 श्रद्धालुओं की मौत, देखें हादसे की पूरी जानकारी

 
Breaking

Road accident in Hanumangarh: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गोगा जी के दर्शन करने हनुमानगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं की कार मोड़ पर अनियंत्रित हो गई. अंधेरा होने से एक के बाद एक दोनों कारें 15 फीट गहरे गड्‌ढे में जा गिरीं. हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. इस भयानक एक्सीडेंट में 5 कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हरियाणा रेफर कर दिया गया है।


ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक क्रेटा और आई 10 कारों में सवार होकर 10 लोग हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी गोगाजी के दर्शन करने जा रहे थे. रविवार शाम 4 बजे दोनों कारें छानी बड़ी से पहले बेर गांव में एक होटल के सामने रुकीं. दोनों कारों में सवार लोगों ने यहां खाना खाया. फिर यहां से वे रवाना हो गए. छानी बड़ी से एक किमी पहले ही एक टर्न था. दोनों कारों की स्पीड काफी तेज थी और अंधेरे में टर्न नहीं दिखा.