Skynews100-hindi-logo

Haryana Corona Update : हरियाणा में कोरोना से 2 लोगो की और मौत, जानिए किस जिले में है कितने एक्टिव केस

 
Haryana Corona

Haryana Corona Update :  हरियाणा में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर कोरोना से 2 मौतें हुई है।

 ये मौतें  नूंह और पलवल जिले में हुई है। जनवरी से अब तक कोरोना की नई लहर में राज्य में 25 मौत हो चुकी है।

पिछले  24 घंटे में सूबे में 6514 सैंपलों की जांच में 243 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में राज्य को सेकेंड वॉर्निंग देकर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया गया है।

बता दें कि गुरुग्राम में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में यहां 103 नए संक्रमित मिले हैं।

 वही इसके साथ दूसरे नंबर पर पंचकूला जिला बना हुआ है, यहां 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

अंबाला में 20, यमुनानगर में 14, फरीदाबाद-झज्जर में 12-12 कोरोना के नए केस मिले हैं।

 हिसार में 10, कुरुक्षेत्र में 9 और सिरसा-पानीपत में 7-7 नए केस मिले हैं। कैथल और महेंद्रगढ़ जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है।