Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना से फिर हुई मौत, 24 घंटे में आए 300 केस, केंद्र सरकार ने दी है दूसरी वार्निंग

Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से 3 दिन बाद एक और मौत हो गई। पलवल जिले में स्वास्थ्य लाभ ले रहे 1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया।
हालांकि संक्रमण में गिरावट का दौर जारी है। 24 घंटे में 4852 सैंपलों की जांच में 300 नए केस मिले हैं।
इस कारण से सूबे की पॉजिटिविटी रेट 5.28% रिकॉर्ड की गई। राज्य की मृत्यु दर 1 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है।
हालांकि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हर 100 सैंपल की जांच में 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी,
जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से राज्य को सेकेंड वार्निंग देकर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया गया है।
राज्य में कोरोना नए केस मिलने के मामले में गुरुग्राम सबसे टॉप पर बना हुआ है। 24 घंटे में यहां 101 नए संक्रमित मिले हैं।
दूसरे नंबर पर जींद जिला बना हुआ है, यहां 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं यमुनानगर में 25, रोहतक में 22, फरीदाबाद में 18 और हिसार में 15 मरीज सामने आए हैं।
सूबे में 24 घंटे के दौरान 3328 एक्टिव केस रिकॉर्ड हुए हैं। यह 24 घंटे में 20 फीसदी की गिरावट है। हालांकि सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम जिले में हैं। यहां 1375 केस रिकॉर्ड किए गए हैं।
वहीं रोहतक में 390, फरीदाबाद में 306, पंचकूला में 206 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 778 रही। सबसे ज्यादा 314 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए।
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर को देखते हुए 98.69 प्रतिशत रिकवरी रेट रिकॉर्ड किया गया है।
राहत की बात यह है कि राज्य में मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है।
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि मई में एक बार फिर तेजी से संक्रमण में विस्तार होगा।
उन्होंने लोगों को कोविड को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों का पालन करने की हिदायत दी।