Haryana Election News: हरियाणा में जल्द होंगे उपचुनाव, वोटर लिस्ट को अपडेट करने पर जोर, कई जिलों में खाली पड़े हैं पंचों के पद

Haryana Election News: हरियाणा के रोहतक में रिक्त पड़े पंच पदों पर जल्द ही उपचुनाव होने की उम्मीद है। जिसके लिए मतदाता सूचियों को अपडेट किया जाएगा।
जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के 82 रिक्त पंच पदों के लिए उपचुनाव करवाया जाएगा।
उपचुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों को अपडेट किया जा रहा है। मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन 30 मई को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, पंचायतीराज संस्थाओं के पंच, सरपंच तथा पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों के रिक्त पदों के उपचुनाव से पहले मतादाता सूचियों को अपडेट किया जाएगा।
विधानसभा मतदाता सूचियों के डेटा पर आधारित अपडेशन की जाएगी। जिला में विभिन्न ग्राम पंचायतों के पंचों के 82 रिक्त पदों पर उपचुनाव करवाया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 8 मई तक वार्ड अनुसार एवं बूथ अनुसार दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा।
DC ने बताया कि 11 मई को शाम 4 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्धारित प्रर्फोमा में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेंगी।
इन दावे एवं आपत्तियों का 15 मई तक निपटारा किया जाएगा। चुनाव आयोग निर्देश अनुसार 19 मई तक दावे-आपत्तियों के निपटारे के विरुद्ध अपील की जा सकेंगी।
उन्होंने बताया कि 25 मई तक दायर अपीलों का निपटारा करते हुए 30 मई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
पंचायतीराज संस्थाओं के गत दिनों हुए आम चुनाव के दौरान विभिन्न कारणों से पंच, सरपंच के अलावा पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों की कुछ सीटें रिक्त रह गई थी, जिन पर उपचुनाव करवाया जाना प्रस्तावित है।