Skynews100-hindi-logo

Haryana News: एशिया की सबसे बड़ी मंडी में खुली प्रशासन की पोल, बारिश में भीगता रहा अनाज

 
Haryana News


Haryana News: दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा के कई इलाकों में बीते दिन से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते मौसम भी सुहाना हुआ है. 

हालांकि, इस बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. दिल्ली के नरेला मंडी में खुले में अनाज के भीगने की तस्वीरें भी सामने आई है.

बारिश में भीगता नजर आया अनाज

दिल्ली की नरेला मंडी एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी मानी जाती है. इस मंडी में अव्यवस्था का ये आलम है कि करोड़ों रुपये का अनाज भीगता हुआ नजर आया. प्रशासन ने अनाज को बारिश से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है. एक तरफ देश में लोग भूख से मर रहे है दूसरी तरफ हजारो क्विंटल अनाज अकेली मंडी में भीग रहा है.

इस मंडी में अन्य प्रदेशों से आते हैं किसान

नरेला मंडी में  उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से किसान फसल लेकर आते हैं. यहां हर रोज हजारो क्विंटल का कारोबार होता है. इस देश के कई राज्यों में गेहूं खरीद की प्रकिया चल रही है. ऐसे में बारिश के चलते गेहूं की उपज प्रभावित हो सकती है. बता दें कि इन मंडियों से कई मजदूरों को इस मंडी से रोजगार मिलता है. वे बोरियां ढोने और बोरियां में अनाज से भरने का काम करते हैं. 

रोहतक मंडी में अव्यवस्थाएं की खबरें आई थी सामने

बता दें कि यह हाल सिर्फ नरेला मंडी का नहीं है. इससे पहले हरियाणा के रोहतक के मदीना अनाज मंडी से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. किसानों को अपनी गेहूं की उपज अनाज मंडी के बाहर रखनी पड़ रही है. अव्यवस्थाओं का आलम ये है किसान श्मशान घाट पर गेहूं रखने को मजबूर हो रहा है. वहीं, कई किसानों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेहूं का ढेर लगाते देखा गया था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के राज्यों के अनाज मंडी में बदइंतजामी की तस्वीरें भी सामने आई हैं.