Rajasthan Theft News : राजस्थान में सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी की चोरी, चोरो ने परिवार के शादी में जाने के बाद की वारदात, यहां जानें पूरा मामला

Rajasthan Theft News : राजस्थान में उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक चोरी करने का मामला सामने आया है। जिसमे चोरों ने नकदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली।
यह घटना रविवार दोपहर 1 बजे ढीकली-पिंडवाडा हाइवे स्थित नाकोड़ा पार्श्वनाथ विहार की है, जब पूरा परिवार घर का ताला लगाकर शादी में गया हुआ था।
ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें पता लगा है कि पीछे से चोर दोपहर करीब 1 बजे ब्रेजा गाडी से आए।
घर के पास गाडी पार्क करके गेट तक पहंचे। फिर कुछ देर घर की बेल बजाने लगे। घर में से कोई आवाज नहीं आने और ताला लगा होने से वे घर के अंदर घुस गए।
करीब आधे घंटे में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। चोर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए।
रविवार रात करीब 10 बजे देवीलाल माली और उनका परिवार जब घर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ मिला। उन्होंने तुरंत प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात करीब 11 बजे मौके पर पहुंची।
हालांकि मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।