Skynews100-hindi-logo

Sonali Phogat Murder Case: हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस में कल फिर होगी सुनवाई, सुखविंदर की जमानत याचिका पर CBI ने किया विरोध

 
Sonali Phogat Murder

Sonali Phogat Murder Case: हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस में आज सुखविंदर की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। 

इस दौरान CBI और सुखविंदर के वकीलों के बीच बहस हुई। सीबीआई ने जमानत का विरोध किया। 

हालांकि दोनों पक्षों के बीच बहस पूरी न होने के चलते कल फिर से इस मामले पर सुनवाई होगी। कल ही कोर्ट अपना कोई फैसला जमानत याचिका पर लेगी।

इससे पहले सुखविंदर को पहले ड्रग्स केस में जमानत मिल चुकी है। यह सुनवाई गोवा हाईकोर्ट में होगी। 

सुधीर सांगवान और सुखविंदर के वकील सुखवंत सिंह दांगी ने कहा कि आज दोनों पक्षों के बीच बहस पूरी नहीं हुई। अब इस मामले में कल फिर से कोर्ट में सुनवाई होगी।

दोनों आरोपियों की बेल सेशन कोर्ट ने 16 फरवरी को खारिज कर दी थी। 

CBI ने बेल का विरोध किया था और जवाब दायर किया था कि जमानत मिलने पर आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। 

दूसरी ओर बचाव पक्ष के एडवोकेट सुखवंत सिंह दांगी ने कोर्ट में दलीलें दी कि इस केस में सुखविंदर को झूठा फंसाया गया है।

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट भी दायर कर दी है। परंतु उसमें कहीं पर भी सीबीआई इस मर्डर का मोटिव नहीं दिखा पाई। 

इसलिए यह मर्डर नहीं है और उनके मुवक्किल को जानबूझकर एक साजिश के तहत फंसाया गया है।

सोनाली मर्डर केस में सीबीआई ने 22 नवंबर को गोवा की अदालत में सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। 

यह चार्जशीट गोवा के मापूसा कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई। सुधीर और सुखविंदर कोलवेल जेल में हैं।

दोनों के खिलाफ 2500 पेज की चार्जशीट पेश की गई है। इसमें दोनों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड हैं। सीबीआई ने गोवा पुलिस के सभी दस्तावेजों को एग्जामिन भी किया है।

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट का 22-23 अगस्त को गोवा में मर्डर हुआ था। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। 

सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। 

इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर हत्या की है। आरोप था कि उसे जबरन ड्रग्स दिया गया है। दोनों ही ये ड्रग्स खरीदकर लाए थे।

सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। 

सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे।

गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।