Skynews100-hindi-logo

UP के 19 कैंडिडेट्स ने क्रैक किया UPSC, केवल 3 को मिला ये कैडर? ये रही टॉप 20 की लिस्ट

UPSC Civil Services Exam: यहां हम आपको बता रहे हैं कि किसे कौनसा कैडर मिला है. इसमें 3 अफसर तो ऐसे हैं जिन्हें यूपी कैडर ही मिला है बाकी को दूसरा कैडर मिला है.

 
UP के 19 कैंडिडेट्स ने क्रैक किया UPSC, केवल 3 को मिला ये कैडर? ये रही टॉप 20 की लिस्ट

UPSC Topper List: यूपीएससी एग्जाम में हर साल लाखों कैंडिडे्टस बैठते हैं लेकिन जब फाइनल रिजल्ट की बात आती है तो यह कुछ सौ लोगों तक सिमटकर रह जाता है. आज हम आपको बता रहे यूपी के उन युवाओं की जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया है और आईएएस अफसर बन गए हैं. ऐसे 19 अफसर हैं जो यूपी से हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि किसे कौनसा कैडर मिला है. इसमें 3 अफसर तो ऐसे हैं जिन्हें यूपी कैडर ही मिला है बाकी को दूसरा कैडर मिला है. चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.

ये है यूपी के कैंडिडेट्स की रैंक के साथ पूरी लिस्ट
रैंक - 1, श्रुति शर्मा
रैंक - 5, उत्कर्ष द्विवेदी
रैंक - 6, यक्ष चौधरी
रैंक - 12, यशारथ शेखर
रैंक - 27, सक्षम गोयल
रैंक - 54, अर्पित गुप्ता
रैंक - 68, अनेन्दया राजश्री
रैंक - 77, आशुतोष कुमार
रैंक - 125, मोहम्मद सबूर खान
रैंक - 133, किशलय कुशवाहा
रैंक - 206, आनंद कुमार सिंह
रैंक - 249, प्रफुल्ल कुमार शर्मा
रैंक - 281, सौर्य मान पटेल
रैंक - 290, प्रतीक जैन
रैंक - 296, ऋतुराज प्रताप सिंह
रैंक - 334, आलोक प्रसाद
रैंक - 357, कुमार सौरभ
रैंक - 394, सुविज्ञा चंद्रा
रैंक - 453, शिवम चंद्रा

इन कैंडिडेट्स को मिला यूपी कैडर
सबसे पहले टॉपर की बात करते हैं यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा को यूपी कैडर मिला है. इसके बाद 5वीं रैंक पाने वाले उतकर्ष द्विवेदी को भी यूपी कैडर मिला है. वहीं ऑल इंडिया रैंक 249 पाने वाले प्रफुल्ल कुमार शर्मा को भी यूपी कैडर ही मिला है.