Skynews100-hindi-logo

Edible Oil Price: बाजार में औंधे मुँह गिरे खाने के तेल के दाम, यहां से फटाफट चेक करें नया रेट

ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच में आज घरेलू बाजार में तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है. आज सोयाबीन के साथ अन्य कई तेल की कीमतों में कमी आई है.
 
Edible Oil Price: बाजार में औंधे मुँह गिरे खाने के तेल के दाम, यहां से फटाफट चेक करें नया रेट ​​​​​​​

ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच में आज घरेलू बाजार में तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है. आज सोयाबीन के साथ अन्य कई तेल की कीमतों में कमी आई है. खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट आने से आम जनता को काफी राहत मिल सकती है. वहीं, सरसों के तेल, मूंगफली की कीमतों में कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है. 

किसानों को हो रहा लाभ  

सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो, सूरजमुखी और सोयाबीन डीगम तेल की आपूर्ति कम होने से यह लगभग 10 फीसदी ऊपर के स्तर पर बिक रहा है. इससे किसानों को लाभ होगा क्योंकि उनके तिलहन के अच्छे दाम मिलेंगे, आपूर्ति बढ़ने से Consumers को फायदा होगा और तेल मिलों को सस्ते आयातित (Imported) तेलों की वजह से जो Market टूटा है उससे राहत मिलेगी और सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा. 

आयात पर बढ़ रही है निर्भरता 

कारोबारी सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों के लिए आयात पर बढ़ती निर्भरता और इसके लिए भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) के खर्च के जाल से निकालना जरूरी है. इसके लिए केवल एक रास्ता है कि किसानों को लाभकारी कीमत देकर देश में तिलहन Production कों बढ़ाना होगा. 

आइए Check करें तेल का भाव- 

 सरसों तिलहन – 7,300-7,350 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल 

 मूंगफली – 6,585-6,645 रुपये प्रति क्विंटल 

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,100 रुपये प्रति क्विंटल 

 मूंगफली रिफाइंड तेल 2,445-2,705 रुपये प्रति टिन 

 सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल 

 सरसों पक्की घानी- 2,250-2,380 रुपये प्रति टिन 

 सरसों कच्ची घानी- 2,310-2,435 रुपये प्रति टिन 

 तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल 

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल 

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल 

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल 

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल 

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल 

 पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल 

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल 

 सोयाबीन दाना – 5,650-5,750 रुपये प्रति क्विंटल 

 सोयाबीन लूज 5,460-5,510 रुपये प्रति क्विंटल 

 मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल