Skynews100-hindi-logo

Key Reminder: बार-बार कार या बाइक की चाबी भूल जाते हैं? फोन का ये फीचर दिलाएगा याद, ऐसे करें इस्तेमाल

iPhone Reminders: अगर आपकी बाइक या आपकी कार आपके घर से थोड़ी दूरी पर पार्क होती है और जब भी आप अपनी कार या बाइक के पास जाते हैं, तो चाबी घर पर भूल जाते हैं, ऐसे में आपके लिए एक बहुत आसान सा सॉल्यूशन है.

 
Key Reminder: बार-बार कार या बाइक की चाबी भूल जाते हैं? फोन का ये फीचर दिलाएगा याद, ऐसे करें इस्तेमाल

Use iPhone Reminders: अगर आपकी बाइक या आपकी कार आपके घर से थोड़ी दूरी पर पार्क होती है और जब भी आप अपनी कार या बाइक के पास जाते हैं, तो चाबी घर पर भूल जाते हैं, ऐसे में आपके लिए एक बहुत आसान सा सॉल्यूशन है, जिससे आप हमेशा घर से बाहर निकलते समय अपनी कार या बाइक की चाबी कभी नहीं भूलेंगे. अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप अपने आईफोन का इस्तेमाल अपनी कार या बाइक की चाबी को हमेशा याद रखने के लिए भी कर सकते हैं. 

iPhone में आपको रिमाइंडर ऐप मिलती है, जिसकी मदद से आप घर से निकलने पर खुद को यह याद दिला सकते हैं कि आप अपनी कार/बाइक की चाबी जरूर साथ ले लें. दरअसल, यह ऐप लोकेशन बेस्ड फीचर के साथ भी आती है. यानी कि आप इसमें लोकेशन बेस्ड रिमाइंडर लगा सकते हैं, जैसे कि आप किसी एक खास जगह पर आएंगे या उस से जाएंगे, तो यह आपको अलर्ट करेगी. 

कैसे सेट करें Key Reminder?

-- Reminders ऐप पर जाएं.
-- न्यू Reminder पर क्लिक करें.
-- अब यहां वो लिखें, जिसके बारे में आप Reminder लगाना चाहते हैं.
-- यानी- कार की चाबी या बाइक की चाबी के बारे में लिखें.
-- फिर, यहां दिए गए आई बटन पर क्लिक करें.
-- इसके बाद आपको यहां कुछ ऑप्शन दिखेंगे, उनमें लोकेशन का ऑप्शन भी होगा.
-- लोकेशन पर टैप करें और इसे ऑन कर दें.
-- अब वह लोकेशन डालें, जहां से जाते समय आप चाबू भूल जातें हैं.
-- जैसे मान लीजिए आप अपने घर से निकलते समय चाबू भूलते हैं तो घर की लोकेशन डालें.
-- अब सलेक्ट करें कि आपके इस फिल की गई लोकेशन से जाते समय रिमाइंडर चाहिए.
-- अब इसे डन कर दें.
-- अब जब भी आप इस लोकेशन से बाहर जाएंगे यानी घर से निकलेंगे तो आपका iPhone आपको चाबी की याद दिलाएगा.