Skynews100-hindi-logo

Steve Jobs से शख्स ने 40 साल पहले मांगा था ऑटोग्राफ, जवाब सुनकर आप भी करने लगेंगे उनकी तारीफ

Apple कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के कई किस्से अभी भी चर्चा में रहते हैं. उनकी सफलता की कहानी अभी भी पढ़ी जाती है

 
Steve Jobs से शख्स ने 40 साल पहले मांगा था ऑटोग्राफ, जवाब सुनकर आप भी करने लगेंगे उनकी तारीफ

Apple कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के कई किस्से अभी भी चर्चा में रहते हैं. उनकी सफलता की कहानी अभी भी पढ़ी जाती है. नीलामी में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों को करोड़ों रुपये में खरीदा जाता है. हाल ही में उनकी पुरानी सैंडल को 1 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर खरीदा गया. अब एक और किस्सा सामने आया है. 1983 में कैलिफोर्निया के एक शख्स ने स्टीव जॉब्स से ऑटोग्राफ मांगा था, जिसका उन्होंने लेटर लिखकर जवाब दिया था. उनका यह लेटर भी करोड़ों रुपये में बिका. आइए जानते हैं डिटेल में...

Steve Jobs ने लिखा लेटर

Steve Jobs ने लिखा लेटर

कैलिफोर्निया के एक शख्स ने स्टीव जॉब्स से ऑटोग्राफ देने की रिक्वेस्ट की. Apple के फाउंडर ने उन्हें एक टाइप किया हुआ लेटर भेजा जिसमें कहा गया था कि वह ऑटोग्राफ नहीं करते हैं. लेकिन, लेटर में सबसे नीचे जॉब्स ने साइन किया था. लेटर की कॉपी सोशल मीडिया पर छाई हुई है और काफी वायरल हो रही है. 

लेटर में लिखी यह बात

लेटर में लिखी यह बात

लेटर में एक Apple Computer Inc. लेटरहेड है जिसमें 11 मई, 1983 की डेट है. यह इम्पीरियल बीच, कैलिफोर्निया से LN Varon को संबोधित है. इसमें स्टीव जॉब्स ने लिखा, 'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने मेरे लिए लिखा, लेकिन मैं ऑटोग्राफ नहीं देता.'

लेटर हुआ करोड़ों रुपये में नीलाम

लेटर हुआ करोड़ों रुपये में नीलाम

स्टीव जॉब्स को ऑटोग्राफ न देने के लिए जाना जाता था. लेकिन लेटर के जरिए स्टीव जॉब्स का रिप्लाई और नीचे साइन देखकर फैन्स प्रसन्न हो गए. यह लेटर अगस्त में 479,939 डॉलर (3,91,92,562 रुपये) में नीलाम हुआ था.

ट्विटर पर यूजर्स ने की तारीफ

ट्विटर पर यूजर्स ने की तारीफ

ट्विटर पर एक शख्स ने तारीफ करते हुए लिखा, 'उनका जवाब देना बहुत अच्छा लगा. बहुत लोगों में इस चीज की कमी रहती है या करते नहीं है. साथ ही यह परिभाषित करना महत्वपूर्ण है कि आप कौन हैं और आपका कैरेक्टर क्या है.'

लोगों को पसंद आया मजाक

लोगों को पसंद आया मजाक

दूसरे यूजर ने लिखा, 'उनका ऑटोग्राफ देने का अंदाज काफी पसंद आया.' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'लेटर में किस तरह मजाक के साथ ऑटोग्राफ दिया. देखकर लगता है कि वो कितने अच्छे थे.'