Skynews100-hindi-logo

Virginia Shooting: अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग, अभी तक 10 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

अमेरिका में एक बार फिर मास फायरिंग की घटना सामने आई है. अंधाधुंध फायरिंग की यह घटना इस बार वर्जीनिया स्थित वॉलमार्ट स्टोर में हुई है
 
Virginia Shooting: अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग, अभी तक 10 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

Mass Firing in Virginia Walmart store: अमेरिका में एक बार फिर मास फायरिंग की घटना सामने आई है. अंधाधुंध फायरिंग की यह घटना इस बार वर्जीनिया स्थित वॉलमार्ट स्टोर में हुई है. इस गोलीबारी में अभी तक कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि एक शख्स ने मंगलवार रात अचानक स्टोर में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ देर बाद हमलावर मृत मिला.


मंगलवार रात करीब 10:12 बजे हुई घटना

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 10:12 बजे पुलिस को वॉलमार्ट के अंदर गोलीबारी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम फौरन एक्शन में आई और स्टोर को घेर लिया. एक टीम अंदर दाखिल हुई तो फायरिंग करने वाला मरा हुआ था. पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी में दस लोगों की मौत हुई है. हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. वहीं इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है कि गोली चलाने वाले बाद में खुद को गोली मारकर जान दी है या फिर वह पुलिस की गोली का शिकार हुआ है. पुलिस का कहना है कि हमलावर ने पुलिस के ऊपर फायरिंग नहीं की थी. फायरिंग की इस घटना पर वॉलमार्ट ने भी दुख जताया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, अमेरिकी स्टोर में हुई इस घटना से हम स्तब्ध हैं.

2 दिन पहले भी हुई थी फायरिंग

बता दें कि दो दिन पहले यानी रविवार रात को अमेरिका के कोलोराडो स्थित LGBTQ क्लब में एक शख्स ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी. इस गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 18 लोग घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर राष्ट्रपति बाइडन ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने दुख जताते हुए अमेरिकियों से नफरत के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की थी. अमेरिका में ऐसा कोई महीना नहीं जाता जब मास फायरिंग की घटना सामने न आती हो.