Skynews100-hindi-logo

Abhay Chautala's Big Allegation On Dushyant Chautala: अभय चौटाला का बड़ा आरोप- दुष्यंत की कंपनी को कैसे ट्रांसफर की गई एयरपोर्ट के पास की जमीन, CLU रद्द

Abhay Chautala's Big Allegation On Dushyant Chautala: अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा में आईएनईसी की सरकार आएगी तो वह हिसार जमीन घोटाले की जांच कराएंगे.
 
 
Abhay Chautala's Big Allegation On Dushyant Chautala:

 
Abhay Chautala's Big Allegation On Dushyant Chautala: इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय चौटाला ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के पास डीसीएम मिल की जमीन ट्रांसफर कर यहां नई कॉलोनी काटी गई है। नियमानुसार यह भूमि किसी निजी कंपनी को हस्तांतरित नहीं की जा सकती है। आईएनईसी नेता ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद जमीन डीसीएम को आवंटित की गई और फिर गुलमर्ग नामक कंपनी को हस्तांतरित कर दी गई।Abhay Chautala's Big Allegation On Haryana Deputy Cm Dushyant Chautala Ask  How Hiasr Airport Land Transferred To Dushyant's Company | Haryana: अभय  चौटाला का बड़ा आरोप- एयरपोर्ट के पास वाली जमीन दुष्यंत

अभय चौटाला का आरोप है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कंपनी में हिस्सेदारी है. उनके खुलासे से हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है। दरअसल अभय चौटाला ने विधानसभा में हिसार एयरपोर्ट के नाम पर वन भूमि व अन्य जमीन सौदों का मुद्दा उठाया था. डीसीएम ने जब जमीन की जांच की तो आरोप सही पाए गए। बाद में कंपनी की जमीन का सीएलयू रद्द कर दिया गया। उन्हें दुष्यंत चौटाला को जमीन भी लौटानी पड़ी।

जमीन घोटाले की जांच कराई जाएगी

अब इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने ऐलान किया है कि अगर विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार बनती है तो वह इसकी जांच कराएंगे। अभय ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भ्रष्टाचार रोकने की बात करते हैं. उल्टे उनके पूर्व ओएसडी नीरज दफ्तुआर की पत्नी व बेटे के नाम पर कंपनी बनाकर झज्जर के फरीदपुर में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा ले लिया गया. जमीन की रजिस्ट्री 75 लाख रुपए में हुई, जबकि जमीन की कीमत 45 करोड़ रुपए है।

You are the biggest thief', when Abhay Chautala got angry at nephew Dushyant  in the assembly | 'सबसे बड़ा चोर तो तू ही है', जब विधानसभा में भतीजे दुष्यंत  पर भड़क गए
सीएम सीबीआई या ईडी से जांच कराएं

अभय चौटाला का दावा है कि एयरपोर्ट के पास की जमीन न सिर्फ उस कंपनी को ट्रांसफर की गई, जिसमें दुष्यंत के शेयर थे बल्कि उनका सीएलयू भी किया गया था. मुख्यमंत्री को इस मामले की सीबीआई या ईडी जांच करानी चाहिए। ई-लाइब्रेरी के नाम पर भी हो रहे हैं घोटाले