Artificial Intelligence छीन लेगा मई 2023 में करीब 4,000 टेक प्रोफेशनल्स की नौकरियां!

Artificial Intelligence पिछले कुछ महीनों में टेक क्षेत्र में नौकरियों को लेकर हंगामा हुआ है और इसकी वजह चैटजीपीटी, बार्ड बिंग जैसे लॉन्च हैं। लगातार मुकाबला कठिन होता जा रहा है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2022 में ChatGPT के लॉन्च के बाद, Google और Microsoft ने फरवरी में अपने स्वयं के AI टूल बार्ड और बिंग पेश किए। ये तीन एआई उपकरण तब से तकनीक की दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ज्यादा से ज्यादा कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बेहतर इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे मई 2023 में लगभग 4,000 लोगों की नौकरी चली जाएगी।
एआई के कारण लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा
इंडिया टुडे के मुताबिक मई 2023 में टेक सेक्टर में एआई के इस्तेमाल की वजह से 4,000 लोगों की छंटनी हुई थी. जबकि अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी गंवाने वालों की संख्या करीब 80,000 है. यह आर्थिक स्थिति, लागत में कटौती, कंपनी में फेरबदल और विलय के कारण हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से मई 2023 तक, अपनी नौकरी गंवाने वालों की संख्या लगभग 400,000 होने का अनुमान है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से टेक सेक्टर में काम करने वाले लोगों की नौकरी चली गई है।