Skynews100-hindi-logo

ITI विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, सेना भर्ती में मिलेंगे 50 अतिरिक्त अंक, जाने पूरी खबर

 
Rohtak Army Bharti: सेना भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी, कैंडिडेट को दोबारा करना होगा ये काम

आधुनिकता के इस दौर में तकनीक कप्रयोग ने काम की परिभाषा को सरल कर दिया है। आधुनिक तकनीक का बढ़ता प्रयोग अब देश की सुरक्षा व्यवस्था में भी देखने को मिल रहा है। दुश्मन के गुप्त ठिकानों का पता लगाने से लेकर उन्हें उड़ाने तक यह काम तकनीक के बिना मुश्किल है। ऐसे में सेना ने तकनीकी कौशल वाले जवानों की भर्ती पर जोर दिया है। इसके चलते सैन्य अधिकारियों ने आईटीआई पास युवाओं को बोनस के रूप में 50 अंक देने का प्रावधान किया है।

सैन्य अधिकारियों का कहना है कि तकनीक के इस्तेमाल से देश की सेना के अभेद्य सुरक्षा कवच को और मजबूत किया जाएगा। इसलिए सेना में तकनीकी कौशल वाले युवाओं की भर्ती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी कड़ी में सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करते हुए फिजिकल टेस्ट की जगह पहले लिखित परीक्षा लेने की व्यवस्था शुरू की गई है। इससे आईटीआई के बाद युवाओं को रोजगार का बेहतर विकल्प मिलेगा। साथ ही उन्हें देश की सेवा करने का मौका भी मिलेगा।

सेना भर्ती के लिए नियम और शर्तें बता दें कि भर्ती के लिए नियम व शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी। इसमें दसवीं और बारहवीं पास छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों में 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।

बोनस प्वाइंट्स की व्यवस्था इस तरह की जाएग, 10वीं के बाद 2 साल का आईटीआई कोर्स करने वाले युवाओं को 20 अंक मिलेंगे।,10वीं के बाद दो से तीन साल का डिप्लोमा करने पर 30 अंक मिलेंगे,12वीं के बाद एक साल का आईटीआई कोर्स करने पर 30 अंक मिलेंगे।12वीं के बाद दो साल का आईटीआई कोर्स करने पर 40 अंक मिलेंगे। 12वीं के बाद आईटीआई डिप्लोमा धारक को 50 अंक मिलेंगे।