Skynews100-hindi-logo

Haryana: गांव लुदेसर के तालाब में मरी मछलियां, बीमारी फैलने का डर होता दिखा

पक्षी प्रेमी डा. संजीव गोयल ने चेताया, मछलियों की मौत से पशुओं में बीमारी फैलने की आशंका (Renowned bird lover Dr. Sanjeev Goyal warns of the fear of disease spreading in animals due to dead fish)

 
Haryana: गांव लुदेसर के तालाब में मरी मछलियां, बीमारी फैलने का डर होता दिखा

Latest Haryana News Updates: सिरसा के लुदेसर गांव के तालाब में गहराई से मछलियां मर रही हैं, जिससे हजारों मछलियां किनारों पर मरकर जमा हो गई हैं। तालाब से पशुओं को पानी पिलाने वाले लोगों को इसके कारण चिंता हो रही है।

तालाब के पानी में दुर्गंध आने के कारण लुदेसर गांव के तालाब में हजारों मछलियों की संधिगध मौत हुई है। यह मौत से तालाब का पानी गंदा हो गया है और भयानक बदबू फैलने लगी है। इससे लोगों और पशुओं में बीमारी फैलने का डर पैदा हुआ है। गांव के तालाब के आसपास के लोगों के अनुसार, इसे अचानक मरने वाली मछलियों का कारण नहीं पता चल पा रहा है। पशुओं को भी इस तालाब के पानी का पीना पड़ता है, जिसके कारण अब पशुओं को भी बीमारी का खतरा उठने लगा है। इस गंभीर स्थिति के बावजूद, मत्स्य पालन या पशु पालन विभाग अभी तक इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहा है।

डा. संजीव गोयल, पक्षी प्रेमी, रविवार को गांव पहुंचे। वह देखा कि तालाब में मछलियां मर गई हैं और इसके कारण तालाब में कोई पक्षी नहीं है। उन्होंने बताया कि मछलियों की मौत से पशुओं में बीमारी फैल सकती है। इसलिए, संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।