Indian railway news: बड़ी खुशखबरी, ट्रेन में यात्रा के वक्त इन लोगों का नहीं लगेगा एक भी रुपया

रेलवे के लिहाज से पिछला वित्त वर्ष कई मायनों में खास रहा। इस दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रूटों पर आठ वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गईं. इसके अलावा यात्री किराया और माल ढुलाई से होने वाली कमाई में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी क्रम में दक्षिण रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि राजस्व में करीब 80 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान यात्री खंड में 6,345 करोड़। यह अब तक का सर्वाधिक राजस्व है
छूट बहाल करने की मांग
माल ढुलाई के क्षेत्र में भी दक्षिण रेलवे ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसमें 4.05 मीट्रिक टन कार्गो, 5.2 मीट्रिक टन पेट्रोलियम का अब तक का सर्वाधिक लदान और 3.23 मीट्रिक टन खाद्यान्न का अब तक का सर्वाधिक लदान शामिल है। रेलवे की जबरदस्त कमाई के बाद टिकटों पर वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत बहाल करने की फिर से मांग उठ रही है।
आपको बता दें कि रेलवे ने मार्च 2020 में कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को किराए पर दी जाने वाली छूट को बंद कर दिया था। रेलवे द्वारा सभी सुविधाएं नियमित किए जाने के बाद भी यात्री किराए में रियायत फिर से शुरू नहीं की गई। यात्रियों की तरफ से लगातार इस सुविधा को फिर से शुरू करने की मांग की जा रही है. इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि रेलवे की ओर से यात्रियों को पहले से ही 55 फीसदी की छूट दी जा रही है। लेकिन अब रेवेन्यू बढ़ने के साथ ही किराए में छूट फिर से शुरू होने की उम्मीद है।