Vistara Monsoon Sale: विस्तारा मानसून ऑफर, अब आधे दाम मे करें विदेश यात्रा

Latest News Updates: यदि आपके पास कहीं घूमने का प्लान है, तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। विस्तारा, टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी, ने मानसून सेल शुरू की है। इस सेल में यह लोगों को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक ट्रेवल पर भारी छूट दे रही है। यह जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। विस्तारा एयरलाइन ने बताया है कि वे लोगों को इंटरनेशनल ट्रेवल पर भी भारी डिस्काउंट प्रदान कर रही हैं। लोग अब मात्र 12,000 रुपये में विदेशी सफ़र का आनंद उठा सकते हैं।
टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइन नियमित रूप से अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर प्रदान करती है। वर्तमान में विस्तारा ने मानसून के अवसर पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए खास ऑफर लाया है।
ये हैं मॉनसून ऑफर
विस्तारा एयरलाइन की मानसून ऑफर के अनुसार, डोमेस्टिक यात्रियों को सिर्फ 1499 रुपये में उड़ान भरने का मौका मिलता है। विदेश यात्रा के लिए, लोगों को 11799 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ये स्पेशल सेल 4 जुलाई तक चलेगी और इस दौरान आप 23 मार्च 2024 तक के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
Enjoy discounted fares across our international destinations with the Monsoon Sale! Book your tickets by 04-July-2023 for travel till 23-March-2024. T&C apply.
— Vistara (@airvistara) July 1, 2023
Click here: https://t.co/Gj87bfdjqe#MonsoonSale pic.twitter.com/cWSAN7Ytm7
ऐसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग
विस्तारा की मानसून सेल के लाभ उठाने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट टिकट ऑफिस (एटीओ), कॉल सेंटर, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (ओटीए) और ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।