Wed, 19 Apr 2023
डॉक्टरी छोड़ बनीं IFS अफसर, जानिए अपाला मिश्रा की सक्सेस स्टोरी
Admin Skynews
IFS अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं
इनका जन्म गाजियाबाद में साल 1997 में हुआ था
बता दें कि अपाला मिश्रा ने 10वीं तक की पढ़ाई देहरादून से की जिसके बाद 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की थीं
अपाला मिश्रा डॉक्टर लाइन की पढ़ाई की हुई है, इन्होंने डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की हुई हैं
इसके बाद इन्होंने डेंटिस्ट का काम छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की सोची
हालांकि पहले दो प्रयास में तो वो प्री परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं
दिन रात मेहनत करके आखिकार अपाला मिश्रा ने साल 2020 में अपने तीसरे प्रयास में 9वीं रैंक हासिल करके टॉप स्थान में अपनी जगह बनाई
आपको बता दें कि अपाला मिश्रा के पिता सेना में कर्नल और भाई मेजर हैं
IFS अपाला मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
समुद्र किनारे बिकिनी में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी नेहा मलिक, देखें तस्वीरें
यहां क्लिक करें