Wed, 21 Jun 2023
IFS Sanchita Sharma: पहले बनीं SDM, फिर IFS, लाल बत्ती वाली गाड़ी में बैठने का था सपना
Admin Skynews
संचिता शर्मा जब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थीं तब वो गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया करती थीं
इस दौरान ही उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2020 परीक्षा में टॉप किया था।
इसके एक साल बाद वह 2021 में यूपीएससी क्रैक करके आईएफएस बनीं।
आईएफएस ऑफिसर संचिता शर्मा पंजाब की रहने वाली हैं।
संचिता शर्मा ने पंजाब विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई और एमबीए किया है।
संचिता की रुचि हमेशा से सोशल वर्क रही है। वो समाज के हर तबके का विकास कार्य करना चाहती हैं
संचिता ने यूपीपीएससी पीसीएस 2020 परीक्षा दूसरे प्रयास में क्रैक करके एसडीएम बनी थीं।
संचिता शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।