Wed, 29 Mar 2023
इस तरह से करें केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन, ये रहेगी लास्ट डेट
Admin Skynews
केंद्रीय विद्यालय यानी KVS में हर माता-पिता अपने बच्चे का अड्मिशन के लिए पूरी कोशिश करते हैं
अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला करवाने जा रहे है। तो ये रहेगी पूरी प्रोसेस
बता दें कि कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आपके बच्चे की उम्र 6 साल से 8 साल के बीच होनी चाहिए
वहीं कक्षा 11 में दाखिला लेने के लिए के बच्चे का एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है
बता दें कि इसके लिए अन्य कक्षा में मेरिट लिस्ट के अधार पर दाखिला मिलता है
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर चेक कर सकते है
अगर आप एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए भी kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं
वहीं अगर आप आफॅलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंसिपल ऑफिस में आफॅलाइन फॉर्म भी जमा कर सकते हैं
बता दें कि KVS में दाखिले लिए 17 अप्रैल लास्ट डेट है इसे पहले आप आवेदन कर सकते है
देश के टॉप और सस्ते मेडिकल कॉलेज ऐसे करे MBBS, सालाना फीस सिर्फ..
Click Here