Thu, 27 Jul 2023
IPS Anshika Verma: इस खूबसूरत IPS के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल है, जानिए सक्सेस स्टोरी
Team SkyNews
IPS अंशिका वर्मा यूपी के प्रयागराज की रहने वाली हैं।
UPSC परीक्षा की पास करने के लिए युवा कोचिंग लेते हैं, लेकिन फिर भी सफलता हाथ नहीं लगती।
लेकिन अंशिका ने बिना कोचिंग का सहारा लिए IPS अधिकारी बन गई।
उन्होंने प्राथमिक शिक्षा नोएडा से पूरी की है। आपको बता दें अंशिका वर्मा एक इंजीनियर हैं।
उन्होंने प्राथमिक शिक्षा नोएडा से पूरी की है। आपको बता दें अंशिका वर्मा एक इंजीनियर हैं।
अंशिका वर्मा के पिता जी यूपी के बिजली विभाग से रिटायर हैं और मां हाउस वाइफ हैं।
अंशिका का इच्छा थी कि वो सिविल में जाए। उन्होंने पहली बार साल 2019 में परीक्षा दी।
मेहनत जारी रखी
लेकिन वो पहली बार में परीक्षा को पास नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए मेहनत जारी रखी।
मेहनत जारी रखी
अंशिका ने प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पास की और इंटरव्यू में भी अच्छे नंबर हासिल किए।
अंशिका ने UPSC परीक्षा में 136 वां रैंक हासिल किया। उनका चयन आईपीएस के पद पर हुआ।