इस इंसान से शादी करेंगी जया किशोरी, शादी के बाद 50-60 साल एक कमरे में...

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को आज के दिन हर कोई जानता हैं

बता दें कि जया किशोरी का जन्म राजस्थान के गांव सुजानगढ़ 13 जुलाई 1995 को हुआ था

जया किशोरी की शादी के किस्से अक्सर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते है

पिछले दिनों तो जया का नाम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ जोड़ा गया था

हालांकि जया इस बात को साफ कर चुकी हैं कि वो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से ना कभी मिली ना ही शादी को कोई विचार

लेकिन इस बीच उन्होंने खुद बताया भी कि वो किससे शादी करेंगी

जया किशोरी का कहना कि शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है

इसलिए शादी के लिए कोई जल्दी ठीक नहीं होती, वहीं वो कहती कि शादी से पहले दोनों के बीच विचार का मिलान जरुरी है

जया किशोरी कोलकाता के रहने वाले किसी लड़के से शादी करेंगी जो उनके मां-बाप के साथ रहे और उनका ख्याल रखे

जया कहती कि में अपने मां-बाप से दूर नहीं रहना चाहती

बॉलीवुड को वो फिल्में जहां दिखे लंबे Kiss सीन

यहां क्लिक करें