Thu, 06 Apr 2023
Kawasaki ने लॉन्च की बेहद पावरफुल बाइक
Admin Skynews
कावासाकी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई बाइक Kawasaki Vulcan S को लॉन्च कर दिया है
बता दें कि इस आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली बाइक की कीमत 7.10 लाख रुपये तय की गई है
इस बाइक को सिर्फ मैटेलिक मैट कार्बन ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है, बता दें कि इसको अपडेटेड करके मार्केट में दुबारा लॉन्च किया है
Kawasaki Vulcan S में आपको 649cc का इंजन मिलता है, जो 60 bhp की पावर और 62.4Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा
बाइक में सिंगल हेडलैंप, अंडरबेली एग्जॉस्ट, फ्रंट और रियर में अलॉय व्हील के साथ देखने को मिलेगा
इस बाइक का कर्ब वेट 235 किलोग्राम है। इसकी ऊंचाई 705 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिमी है
बाइक में आपको 14-लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा जा काफी अच्छा है
मुकाबले में
ये बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 और बेनेली 502C से मुकाबला करेगी
बॉलीवुड की हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं IPL कप्तानों की ये खूबसूरत पत्नियां, देखें तस्वीरें
Click Here