राजस्थान की इस IAS संग 7 फेरे लेंगे आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई

परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले में गांव काकड़ा की रहने वाली हैं

परी का जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ, परी ने 23 की उम्र में ही UPSC की परीक्षा पास कर ली थी

परी के बारे में खास बात ये है कि IAS परी अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं

IAS बनने के बाद परी का लुक काफी बदल गया

बीकानेर के नोखा रहने वाली परी सिक्किम के गंगटोक में SDM हैं

बता दें कि जल्द परी बिश्नोई जल्द ही शादी करने जा रही हैं

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से शादी करने वाली हैं

भव्य बिश्नोई वर्तमान में हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं

यूपीएससी की तैयारी के दौरान परी ने खुद को संन्यासी की तरह रखा और मोबाइल से लेकर सभी चीजों से दूरी बना ली

परी ने यूपीएससी परीक्षा के 3 अटेंप्ट दिए थे, इस दौरान परी ने नेट-जेआरएफ परीक्षा भी क्लियर कर ली थी

लेकिन उन्हें सिविल सर्विस में ही भविष्य बनाना था साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा के तीसरे अटेंप्ट में 30वीं रैंक हासिल की थी

परी व भव्‍य की सगाई मई 2023 व शादी साल के अंत तक होगी

देश में इन 10 रूटों पर चलती है वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए समय सारणी

Click Here