Thu, 30 Mar 2023
सिविल सेवा में नौकरी के लिए ठुकराया ISRO का ऑफर
Admin Skynews
आपने अनेकों UPSC के किस्से जरुर सुने होंगे
लेकिन कुछ लोगों को UPSC का इतना जनून होता है कि इसके लिए दूसरी नौकरियों को ठुकरा देते हैं
इसी कड़ी में IPS ऑफिसर का नाम तृप्ति भट्ट का नाम आता है
जी हां तृप्ति ने सिविल सेवा के लिए ISRO में नौकारी भी ठुकरा दी थी
IPS तृप्ति उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली हैं
तृप्ति ने अपने पहली ही कोशिश में UPSC परीक्षा में 165वीं रैंक प्राप्त की थी
आपको बता दें कि IPS तृप्ति साल 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं
फिलहाल तृप्ति भट्ट उत्तराखंड के देहरादून में अपनी सेवाएं दे रही हैं
IPS अधिकारी तृप्ति ने रितेश भट्ट के साथ शादी की हैं, वो भी भारतीय राजस्व सेवा में एक अधिकारी के पद पर हैं
इस इंसान से शादी करेंगी जया किशोरी, शादी के बाद 50-60 साल एक कमरे में...
यहां क्लिक करें