Fri, 14 Apr 2023
टाटा की इस 9 सीटर को देख भूल जाएंगे जिम्नी-थार जैसी कार को
Admin Skynews
आज के दिन ऑफरोडिंग करने वालों के लिए महिंद्रा की थार और मारुति जिम्नी दोनों ही कार भारत में बेहद लोकप्रिय कार में से एक हैं
लेकिन वहीं इतनी कार कंपनी होने के बाद भी गाड़ियों पर लंबा वेटिंग पीरियड देखने को मिलता है
वहीं बात करें Mahindra Thar की तो इस कार पर करीब 1.5 साल का वेटिंग पीरियड चल रहा है
जानकारी के अनुसार मारुति जिम्नी कार की अब तक 23 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है
हालांकि, Tata भी आज के समय में गाड़ियों पर काफी काम कर रहा है Tata शक्तिशाली 4X4 SUV भी बेचती है
Tata की खास बात ये है कि भारतीय सेना ही नहीं बल्कि विदेशों से भी ऑर्डर मिलते हैं
हाल ही में Xenon DC 4X4 है जो रक्षा के लिए एक ट्रूप कैरियर के रूप में कार्य करता है।
ये कार आपको 9 सीटर में देखने को मिलती है, जहां इसे हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप में खरीदा जा सकता है
लड़की को प्रपोज करने से पहले करें ये काम, खुशी-खुशी कर देगी हां
यहां क्लिक करें