AC का पानी बर्बाद करना बंद कीजिए, इसके उपयोग को जानकर आप भी कहेंगे- बिंदास!

गर्मी के सीजन में हर कोई AC का इस्तेमाल करता हैं

AC का पानी बर्बाद करना बंद कीजिए, इसके उपयोग को जानकर आप भी कहेंगे- बिंदास!

लेकिन कई बार एयर कंडीशनर के इस्तेमाल से इससे निकलने वाला पानी, परेशानी का सबब बन जाता है

AC का पानी बर्बाद करना बंद कीजिए, इसके उपयोग को जानकर आप भी कहेंगे- बिंदास!

लेकिन कभी आपने सोचा है, कि इस पानी का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है

AC का पानी बर्बाद करना बंद कीजिए, इसके उपयोग को जानकर आप भी कहेंगे- बिंदास!

इससे कितना पानी की बचत की जा सकती हैं सोचा कभी ?

AC का पानी बर्बाद करना बंद कीजिए, इसके उपयोग को जानकर आप भी कहेंगे- बिंदास!

आज की स्टोरी में जानिए किस तरह से AC के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है

पौधों में पानी

AC से निकलने वाले पानी को आप पौधों में डालकर उनका जीवन बना सकते हैं, बता दें कि ये पानी बिल्कुल शुद्ध होता है

सब्जी में पानी

AC के पानी की बूंद-बूंद जमाकर सिंचाई कर टैरिस गार्डेन में सब्जी उगा सकते हैं

कपड़े धोना

AC के पानी को आप कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल में ले सकते है, इससे आप पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है

कार साफ

AC से निकला पानी को बाल्टी में डालकर आप कार को भी धो सकते हैं, इससे पानी की काफी बचत की जा सकती है