Success Story: 3 बार की UPSC परीक्षा पास, दो बार बने IPS, एक बार बने IAS

आज हम ऐसे शख्स के बारे में जिक्र कर रहे है, जिन्होंने 3 बार यूपीएससी पास करके दिखाया है।

कार्तिक जीवाणी दो बार IPS बने और फिर तीसरे अटेंप्ट में आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा किया।

कार्तिक जीवाणी गुजरात राज्य के रहने वाले है, जिन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा किया है।

कार्तिक जीवाणी ने 8वीं तक की पढ़ाई गुजराती भाषा में की थी।

कार्तिक बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे। 8वीं के बाद इन्होंने अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की।

कार्तिक जीवाणी ने तीन बार यूपीएससी परीक्षा दी और तीनों बार परीक्षा पास करके दिखाया है।

कार्तिक जीवाणी ने साल 2016 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

जिसके बाद साल 2017 में अपने पहले प्रयास में वो असफल हो गए थे।

लेकिन फिर साल 2018 में 94वीं और 2019 में 84वीं रैंक के साथ आईपीएस अफसर बन गए।

इनको IAS बनना था, कार्तिक जीवाणी ने 2020 में अपने चौथे प्रयास में 8वीं रैक हासिल की थी।