Mon, 26 Jun 2023
Sultan Begum : मुगल बादशाह को देखते ही मर मिटी काबुल की वो हसीना
Admin Skynews
मुगल बादशाह बाबर जब खुरासान पर कब्जे के लिए गया था तो एक रिश्तेदार के पास ठहरा था।
पहले के समय में राजाओं का कोई लड़की पसंद आ जाती तो उसे खरीद या छीन लेते थे।
बाबर को भी वहां एक खूबसूरत लड़की दिखी जिसे देख बाबर के होश उड़ गए।
वो लड़की समरकंद के राजा सुल्तान अहमद मिर्जा की बेटी, मासूमा सुल्तान बेगम थीं।
जब वो आईं तो बाबर उससे अपनी नजरें नहीं हटा पाया।
पहली ही नजर में बाबर से प्यार हो गया। तभी बाबर ने लड़की की मां से उसका हाथ मांग लिया था।
असल में मासूमा और बाबर दूर के रिश्तेदार थे।
बाबर, सुल्तान के पिता अबू साद मिर्जा के बेटे उमर शेख मिर्जा II का चौथा बेटा था।
मासूमा से निकाह के लिए बाबर काबुल गया। मासूमा, बाबर की चौथी बेगम बनीं।