भारत में इस सस्ती और छोटी SUV को खूब मिल रहा प्यार, कीमत सिर्फ 6 लाख जमकर हो रही ब्रिकी

भारत में आज के दिन कार खरीदने के मामले में सबसे ज्यादा क्रेज बना हुआ एसयूवी का।

अगर आप एक कम पैसे में एसयूवी की तलास में है तो इस कार पर नजर डाल सकते हैं।

मारुती की Brezza को पीछे छोड़ एसयूवी सेगमेंट में Tata Punch सबसे ज्यादा बिक रही है।

जानकारी के अनुसार Tata Punch भारत में एक महीने में करीब 10 हजार लोग खरीद रहे हैं।

इस हिसाब से ये मिनी एसयूवी ब्रिकी के लेहजे से टॉप 10 कार लिस्ट में बनी हुई है।

बता दें कि Tata Punch की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है और टॉप वेरियंट 10 लाख रुपये से कम है।

Punch 5 सीटर कार है, जिसमें 366 लीटर का बूट स्पेस और 187 मिलीमीटर ग्राउंड क्लियरेंस है।

कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 86 PS और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT का Option मिलता है। सेफ्टी के लिए 2 फ्रंट एयरबैग है।