Wed, 19 Apr 2023
कॉर्पोरेट कल्चर से परेशान होकर बने IAS ऑफिसर और अब कर रहे ये काम
Admin Skynews
आईएएस बनने से पहले हर्षित नारंग ने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था
बता दें कि हर्षित नारंग ने UPSC की तैयारी साल 2012 में शुरू की थी
हालांकि आईएएस बनने से पहले वो कॉरपोरेट नौकरी करते थे, लेकिन वो ज्यादा दिन तक पसंद नहीं आया था
साल 2010 में हर्षित ने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में एक साल नौकरी की थी जिसके बाद छोड़ दी थी
जिसके बाद दो साल तक दिन रात मेहनत की जहां वो साल 2014 में पंजाब सिविल सेवा परीक्षा पास करके आबकारी अधिकारी बन गए
हर्षित का सपना था कि वो भारतीय सेना में देश की सेवा करे, लेकिन कहते है ना कि जो नसीब में लिखा होता है वहीं होता है
पढ़ाई को लेकर इतना जनून था कि वो अधिकारी बनने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी
और साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनें
हालांकि उनका नाम रिजर्व लिस्ट में था, लेकिन किस्मत ने साथ दिया और वो आईएएस अधिकारी बनें
IAS हर्षित नारंग अब UPSC एस्पिरेंट्स को मुफ्त में ऑनलाइन कोचिंग भी देते हैं