Thu, 30 Mar 2023
कियारा आडवाणी की बहन इशिता के अनसुने राज
Admin Skynews
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं
हाल ही में इन्होंने कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को शादी रचाई थी
लेकिन कियारा कि बहन इशिता भी कियारा से कम खूबसूरत नहीं हैं, हालांकि वो फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर हैं
इशिता मुंबई की रहने वाली हैं, इशिता का जन्म का जन्म 20 नवंबर, 1989 को हुआ था
इशिता ने अपनी पढ़ाई मुबंई के गवर्मेंट लॉ कॉलेज से पूरी की है
बता दें कि इशिता पेशे से वकील हैं, इशिता की इस बात को काफी कम लोग जानते है
इशिता ने कर्मा विवान से 5 मार्च, 2022 को शादी की थी। कर्मा विवान भी पेशे से एक वकील हैं
इशिता ने साल 2019 में ही कर्मा से सगाई कर ली थी लेकिन कोविड के चलते शादी की डेट को बदलना पड़ा था
बता दें कि कियार से 3 साल इशिता छोटी हैं। लेकिन शादी इशिता ने पहले की थी
इशिता की शादी काफी चर्चित रही थी। शादी में डांस गानों के बजाए भजन बजाए गए थे
iPhone 15 के डिजाइन में देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव
Click Here